Type Here to Get Search Results !

जानिए उन शहरों के नाम, जहां सरकार ने दिए हैं 15 तक स्कूल बंद रखने के आदेश

Schools Closed Due To Extreme Cold: नॉर्थ इंडिया इस समय ठंड की जबरदस्त मार झेल रहा है. कहीं पारा 4 है तो कहीं 5 और कहीं इससे भी कम. इस टेम्परेचर के साथ बच्चों तो क्या बड़ों को भी बाहर निकलने से पहले दस बार सोचना पड़ता है. इसी वजह से दिल्ली से लेकर, बिहार और उत्तर प्रदेश तक स्कूलों में विंटर वैकेशन की समयावधि बढ़ा दी गई है. कई जगहों पर स्कूल अब 15 जनवरी 2023 तक बंद कर दिए गए हैं. कहीं केवल प्राइमरी क्लास तो कहीं क्लास बारहवीं तक के लिए ये नियम लागू किया गया है. जानते हैं ऐसे ही जगहों की लिस्ट जहां विंटर वैकेशन बढ़े हैं.

जानिए उन शहरों के नाम, जहां सरकार ने दिए हैं 15 तक स्कूल बंद रखने के आदेश

दिल्ली में बंद हुए स्कूल

दिल्ली में सरकारी स्कूलों को पहले ही 14 जनवरी 2023 तक के लिए बंद कर दिया गया था. इस बीच डीओई ने सभी प्राइवेट स्कूलों को भी सलाह दी है कि ठंड की स्थितियों को देखते हुए उन्हें आने वाली 15 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद कर देने चाहिए.

बिहार

नॉर्थ इंडिया में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए पटना के डीएम ने सरकारी और गैर-सरकारी यानी प्राइवेट स्कूलों को 14 जनवरी 2023 तक के लिए बंद कर दिया है. यहां क्लास दस तक के स्कूल बंद किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश

यूपी के कई जिलों जैसे लखनऊ में स्कूलों को 14 जनवरी 2023 तक के लिए बंद कर दिया गया है. यहां पारित आदेश के मुताबिक क्लास 1 से लेकर 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल 9 से 14 जनवरी 2023 तक के लिए बंद किए गए हैं. वहीं नोएडा में क्लास 1 से 8 तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं. यहां के स्कूल 14 जनवरी 2023 तक के लिए बंद हैं.

दिल्ली

दिल्ली में सर्दी की हालत देखते हुए दो हफ्ते का विंटर वैकेशन घोषित हुआ है. इसकी शुरुआत 1 जनवरी से होगी और स्कूल 15 जनवरी 2023 तक के लिए बंद रहेंगे. पहले रेमेडियल क्लासेस चलाने का आदेश था लेकिन अब ये भी कैंसिल कर दी गई हैं. हाल ही में ये जानकारी मिली है. इस बाबत डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने नोटिस जारी किया है.

पंजाब

पंजाब सरकार ने सर्दियों को देखते हुए छुट्टियां 14 जनवरी 2023 तक के लिए बढ़ा दी हैं. यहां क्लास 1 से 8 तक के लिए सभी क्लासेस के लिए छुट्टियां आगे बढ़ाई गई हैं. यहां पहले क्लास 8 से लेकर 12 तक के लिए स्कूल 09 जनवरी को खुलने की बात थी लेकिन ठंड को देखते हुए स्कूल खुलने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. यहां पहले 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक ही छुट्टियां थी.

हरियाणा

हरियाणा में सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट सभी स्कूल 15 जनवरी 2023 तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. हालांकि क्लास 10 और 12 के लिए स्कूल खुलेंगे क्योंकि इन्हें बोर्ड एग्जाम देना है. इनके लिए स्कूल की टाइमिंग सुबह दस से दो बजे तक की होगी.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में क्लास 8 तक के स्कूल 10 जनवरी 2023 तक के लिए बंद किए गए हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां स्कूल बंद करने के आदेश लोकल लेवल पर लेने की अनुमति दी गई है. यानी अलग-अलग शहरों के डीएम स्कूलों को खोलने या बंद करने का निर्णय ले सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal