Type Here to Get Search Results !

Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में इस सीजन में सबसे सर्द रही गुरुवार की सुबह, AQI हुआ बहुत खराब, जानें- मौसम का पूरा हाल

<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>Delhi-NCR Weather Updates 14 October 2022: </strong>दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सुबह और शाम में अब मौसम धीरे-धीरे सर्द होने लगा है. दिल्ली-एनसीआर के किसी भी इलाके में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हुई है, लेकिन मौसम में नमी बरकरार है. ऐसे में गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि अधिकतम तापमान अभी भी 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड हो रहा है. हालांकि, यह भी सामान्य से कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 7 दिनों में अधिकतम तापमान तो इसी के आस-पास दर्ज होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में एक से डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है.</p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;">इस बीच दिल्ली में गुरुवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से भी नीचे रिकॉर्ड हुआ. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं रिज में 17 डिग्री, मंगेशपुर में 18.6 डिग्री, लोदी रोड में 18.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गुलाबी सर्दी महसूस होने की वजह से अब एयरकंडीशनर बंद होने लगे हैं, जबकि पंखे की रफ्तार भी धीमी पड़ चुकी है. मौसम विभाग ने फिलहाल एक हफ्ते तक बारिश की संभावना नहीं जताई है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी, लेकिन सर्दी का एहसास बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. हवाएं उत्तरी या उत्तर पश्चिमी बनी रहेंगी. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा.</p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li dir="ltr" style="text-align: justify;">दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 18.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 कम 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.</li> <li dir="ltr">हवा में नमी का स्तर 55 से 87 प्रतिशत रहा.</li> <li dir="ltr">दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.</li> <li dir="ltr">नोएडा में अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी.</li> <li dir="ltr">गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/FAtEabK" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Delhi: हिरासत के बाद गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, केजरीवाल बोले- ये गुजरात के लोगों की जीत" href="https://ift.tt/vxFYc8s" target="_self">Delhi: हिरासत के बाद गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, केजरीवाल बोले- ये गुजरात के लोगों की जीत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में हवा होती जा रही है खराब</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के आईटीओ में शुक्रवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में 219 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं आनंद विहार में 'बहुत खराब' श्रेणी में 356 दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में 170 और गुरुग्राम में भी 'मध्यम' श्रेणी में 191 दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.</p>

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal