Type Here to Get Search Results !

चीन की साजिश की थी खुफिया जानकारी, भारतीय सैनिकों ने दौड़ा दौड़ा कर खदेड़ा...तवांग झड़प की Inside Story

India-China Border Clash:भारत-चीन के बीच सीमा विवाद एक बार फिर से गहरा गया है. लद्दाख की तरह अब अरुणाचल में भी दोनों देशों के सैनिकों में भिड़ंत हो गई. 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों ने पूरी प्लानिंग के साथ भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की लेकिन भारतीय जवानों के सामने उनकी एक नहीं चली. इस झड़प में 9 भारतीय और 22 चीनी सैनिकों के घायल होने की खबर है. खबरों के अनुसार, चीन की ओर से दावा किया जा रहा है कि भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से बॉर्डर को क्रॉस किया था. 

Image By ABPLIVE.com
India-China Face Off: तवांग में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. घटना को लेकर चीन का बयान भी सामने आया है. 

इस घटना के बाद अब दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है. अब इस घटना पर चीन का बयान भी सामने आ चुका है. चीन ने अब LAC पर हालात स्थिर होने की बात कही है. वहीं, भारत ने चौकसी बढ़ा दी है. इंडियन आर्मी ने LAC पर गश्त बढ़ा दी है जबकि एयरफोर्स भी अलर्ट मोड पर है. सिलीगुड़ी में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी अलर्ट पर रखा गया है.

भारतीय सेना अलर्ट

L70 एयर डिफेंस गन अग्रिम मोर्चे पर तैनात की गई है. साथ ही तेजपुर में SU-30 फाइटर प्लेन को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है. हाशिमारा राफेल फाइटर बेस को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है. लेफ्टिनेंट जनरल सीबी पोनप्पा ने हालात नियंत्रण में होने की बात कही है. उन्होंने कहा, "सब कुछ ठीक है और नियंत्रण में है." झड़प के बाद की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल पोनप्पा ने पत्रकारों से कहा, “सब ठीक है और नियंत्रण में है. हम सब सुरक्षित हैं.”

9 दिसंबर को तवांग में क्या क्या हुआ?

  • भारतीय सेना को पहले से चीन द्वारा उकसावे की कार्रवाई करने की खुफिया जानकारी मिली थी. 
  • भारतीय सेना ने चीन की हरकत का जवाब देने के लिए पहले से तैयार कर ली थी. 
  • भारत ने पहले से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की थी.  
  •  चीन के 300 सैनिक एलएसी पर यांगत्से में भारतीय पोस्ट पर आए, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. इस दौरान हाथापाई भी हुई चीनी सैनिकों द्वारा पत्थरबाजी भी की गई.
  • भारतीय सैनिकों ने तुरंत और जवानों को बुलाया, ये सभी पास में थे और तेजी से झड़प वाली जगह पर आ गए.
  • इसके बाद भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को घेर लिया और उनपर टूट पड़े. 
  • इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीनियों सैनिकों का मुकाबला किया और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. कुछ चीनी सैनिकों की पिटाई भी की गई. 
  • इस दौरान भारतीय सैनिक को भी हल्की चोटें आईं. एक सैनिक के कलाई में फ्रैक्चर भी है.  
  • भारतीय सैनिकों के जवाब के बाद चीनी सैनिकों ने पीछे हटना शुरू किया.  
  • भारतीय सैनिकों ने चीनियों का पीछा किया, इस दौरान उनमें से कुछ को पकड़ भी लिया. 
  • 50 भारतीय सैनिकों का एक गुट चीनी पोस्ट के पास भी पहुंच गया.  
  • चीनी ने भारतीय सैनिकों को देखते हुए हवाई फायरिंग भी की. 
  • इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से लाउड स्पीकर पर एक दूसरे को चेतावनी दी गई. भारतीय सैनिक चेतावनी देते हुए अपने क्षेत्र में आ गए. 
  • इसके दो दिन बाद 11 दिसंबर को स्थानीय कमांडर ने चीनी समकक्ष के साथ फ्लैग मीटिंग की. बैठक में भारतीय पक्ष ने चेतावनी देते हुए चीन को प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा.  
  • चीनी पक्ष का कहना है कि भारतीय पोस्ट निर्धारित प्रक्रियाओं का उल्लंघन है.  
  • भारत ने शांतिपूर्ण पेट्रोलिंग करने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी उकसावे का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा. 

चीनी सेना की पिटाई वाली वीडियो आप भी देखिये

 Watch Video 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal