Type Here to Get Search Results !

Bank Interview की कर रहे हैं तैयारी तो इन बातों का रखें खास ख्याल, आसान हो जाएगी सफलता की राह

Tips To Crack Bank Interview: ऐसा माना जाता है कि बैंक एग्जाम में इंटरव्यू सबसे चुनौतीपूर्ण और कठिन चरण होता है. इसे पास करने के लिए खास तैयारी की जरूरत होती है. बैंक के इंटरव्यू कई मायनों में दूसरे साक्षात्कारों से अलग भी होते हैं. जानते हैं कि बैंक इंटरव्यू की तैयारी के समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और इंटरव्यू वाले दिन आपका पहनावा-ओढ़ावा कैसा होना चाहिए.


बैंक और बैंकिग टर्म्स की करें जानकारी

जिस बैंक से आपको इंटरव्यू की कॉल आयी है उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें. आजकल हर बैंक की वेबसाइट होती हैं. इन्हें चेक करें और बैंक की हिस्ट्री, मैनेजमेंट, अचीवमेंट और कुछ खास पॉलिसीज वगैरह के बारे में जो जानकारी संभव हो जुटा लें. इससे पता चलता है कि आप तैयारी करके आए हैं.

इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कुछ कॉमन टर्म जैसे रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, आरटीजीएस, इन्फ्लेशन वगैरह के बारे में पता कर लें. अगर हाल ही में बैंक ने कोई पॉलिसी वगैरह निकाली है तो उसके बारे में भी पूरी जानकारी कर लें.

जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर

बैंक इंटरव्यू में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अपनी तैयारी पक्की रखें. बैंक कि खबरों और फाइनेंस से रिलेटेड खबरों पर खास ध्यान दें. बेहतर होगा इंग्लिश के न्यूज पेपर पढ़ें. इससे आपकी वोकैबलरी भी स्ट्रांग होती है. अगर इंग्लिश में कांफिडेंस के साथ सही जवाब देंगे तो पैनल पर अच्छा असर पड़ता है.

अपने एरिया या रीजन की पूरी जानकारी रखें

आपके बैकग्राउंड के बारे में पूछते समय वे आप जहां पैदा हुए हैं, जहां रहे हैं और जहां पढ़े हैं, वहां के बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं. इनकी अच्छी जानकारी आपको होनी चाहिए. इन सवालों से मुख्य रूप से ये पता किया जाता है कि आपका अपने आसपास के वातावरण से कैसे कनेक्ट है. अपने शहर की हिस्ट्री, यहां की खासियत वगैरह सब पता कर लें.

रिज्यूम ठीक से चेक कर लें

इंटरव्यू के लिए जाने से पहले अपना रिज्यूम ठीक से देख लें कि ये एक बैंक की नौकरी के हिसाब से बना है या नहीं. कुछ बढ़ाना या घटाना हो तो पहले ही कर लें. रिज्यूम छोटा, साफ और बैंक की जॉब में आपकी रुचि दिखाने वाला होना चाहिए. इंटरव्युअर के पास बहुत समय नहीं होता इसिलए कम शब्दों में स्ट्रंगली अपनी बात कहे, ऐसा रिज्यूम बनाएं.

इन टिप्स को करें फॉलो

  • इंटरव्यू के दिन साफ, सिंपल कपड़े पहनें और फुटिवयर साफ, पॉलिश किया हो ये ध्यान रखें. महिलाएं ज्यादा हील का इस्तेमाल न करें और आवाज करने वाले फुटवियर से दूरी बनाएं.
  • ज्यादा एक्सेसरी या ज्यूलरी न पहनें और अपने ओवर-ऑल लुक को सिंपल ही रखें. बाल माथे पर न आ रहे हों, ये ध्यान रखें.
  • इंटरव्यू की जगह, वहां पहुंचने का साधान वगैरह पहले ही पता कर लें और समय से घर से निकलें.
  • अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाएं और इन्हें एक दिन पहले ही तैयार कर लें.
  • समय से पहुंचें और बुलावा आने पर परमीशन मांगकर अंदर जाएं. जब कहा जाए तभी बैठें और बॉडी लैंग्वेज में कांफिडेंस बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: DRDO में निकले बंपर पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट बदली 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal