Type Here to Get Search Results !

ITICE COMPUTER CENTER एवं सीमेंट की दुकान से लगभग 5 लाख की चोरी

ITICE COMPUTER CENTER के डायरेक्टर महफूज आलम रोज की तरह अपने बच्चों की पढ़ा कर अपने रूम पर sariswa बाजार चले गए लेकिन सुबह कल हो करके जब वह आए बच्चों को पढ़ाने तो देखे कि उनके कोचिंग का ताला तोड़ लिया गया है और कोचिंग से 13 लैपटॉप और 43 इंच की एलसीडी और माउस, कीबोर्ड चोरी कर ली गई है। 

₹5 लाख की चोरी कैसे?

अभी-अभी एक बहुत बड़ी खबर आ रही है कि majhaulia के ITICE COMPUTER CENTER में लगभग 500000 की चोरी कर ली गई है। और साथ ही सीमेंट की दुकान से पूरी गला पूंजी की चोरी कर ली गई है। ITICE COMPUTER CENTER के डायरेक्टर अपने बच्चों को क्लास पूरा करने के बाद रूम मालिक को कोचिंग की चाबी दे देते हैं और अपने रूम पर चले जाते हैं लेकिन जब कल हो करके अपने बच्चों को क्लास देने आते हैं तो वह देखते हैं कि उनके कोचिंग का रूम का ताला तोड़ दिया गया है और तेरा लैपटॉप और 43 इंच का एलसीडी और माउस एवं कीबोर्ड की चोरी कर ली गई है, महफूज आलम ने बताया कि जब रूम मालिक से चाबी मांगा गया तो वह बोलते हैं कि चाबी गायब हो गई है। 

चोरी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने महफूज आलम से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लगभग ₹500000 की चोरी कर ली गई है। 

चोरी कब, कहां और कैसे हुई?

चोरी 21 दिसंबर 2022 के रात को लगभग 12:00 बजे के करीब ताला तोड़कर की majhaulia के ITICE COMPUTER CENTER से चोरी कर लिया गया।

किस पर है शक?

पुलिस ने महफूज आलम से पूछा की आपकी किसी छात्र पर शक है या नहीं तो उन्होंने बताया कि मुझे किसी भी अपने छात्र पर शक नहीं है। क्योंकि मेरा छात्र कभी ऐसा कर ही नहीं सकता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal