Type Here to Get Search Results !

Delhi: दिल्ली सरकार के स्कूल के चार शिक्षकों के खिलाफ होगी जांच, LG ने दी मंजूरी

Delhi School Corruption Investigation: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्रांच (ACB) को दिल्ली सरकार के एक स्कूल (School) के चार वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों की जांच करने की अनुमति दे दी. इस मामले में अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि फर्जी अतिथि शिक्षकों के माध्यम से कथित धन घोटाले को लेकर जिन चार अध्यापकों के खिलाफ जांच को मंजूरी दी गई है, उनमें से दो सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

Delhi: दिल्ली सरकार के स्कूल के चार शिक्षकों के खिलाफ होगी जांच, LG ने दी मंजूरी


इस जांच को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने दिल्ली के मानसरोवर पार्क स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय में ‘फर्जी’ अतिथि शिक्षकों के नाम पर एक अप्रैल, 2016 से 31 मार्च, 2017 के बीच सरकारी धन का घोटाला किया है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘नवंबर, 2018 में हुए ऑडिट में स्कूल में अतिथि शिक्षकों के मानदेय बनाने के बिल में गड़बड़ी और अनियमितताएं सामने आईं और उसमें सरकारी धन में गड़बड़ी की रिपोर्ट दी.’’ अधिकारी ने बताया कि यह मामला 4.21 लाख रुपये की गड़बड़ी का है.

आप ने एलजी पर लगाया है करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप

अधिकारी ने दावा किया कि संदेह है कि अनियमितताओं का यह मामला दिल्ली सरकार के स्कूलों में करीब ‘25,000 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़े घोटाले का अंश मात्रा हो.’’ अधिकारियों ने बताया कि गड़बड़ियां और अनियमितताएं पहली बार नवंबर, 2018 में ऑडिट के माध्यम से सामने आईं. इसके बाद में प्रारंभिक जांच में यह सत्य पायी गयीं जिसके बाद मामला एसीबी को सौंप दिया गया. इसके बाद एसीबी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनुमति का अनुरोध किया था. बता दें कि दिल्ली सरकार और एलजी में तकरार काफी दिनों से चल रही है और दिल्ली सरकार ने एलजी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार ने एलजी विनय सक्सेना पर 1,400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए सीबीआइ जांच की मांग की है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal