Type Here to Get Search Results !

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले बोले शिखर धवन, कहा – यह विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा

India vs Zimbabwe: टीम इंडिया (Indian Team) जिम्बाब्वे दौरे पर है. यहां केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 18 अगस्त से खेली जाएगी. वहीं इस सीरीज के शुरूआत के पहले भारतीय टीम के उपकप्तान और ओपनर शिखर धवन ने जिम्बाब्वे टूर के लिए बड़ी बात कही है.

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले बोले शिखर धवन, कहा – यह विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा


यह वर्ल्ड क्रिकेट के लिए अच्छा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जिम्बाब्वे टूर के लिए कहा कि यह वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है कि हम जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेंगे. उन्हें एक मजबूत पक्ष के खिलाफ खेलना है. वहीं हम युवा टीम के साथ उतरेंगे. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच बराबर का खेल होगा. जिम्बाब्वे के क्रिकेट के लिए यह बहुत बेहतर होगा कि वह गुणवत्ता वाले टीमों के खिलाफ मुकाबला करे. धवन ने कहा कि जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीती है. वह अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हम यहां प्रदर्शन करने के लिए आए हैं. हम अपने प्रकिया पर ध्यान देना होगा ताकि हमें सही परिणाम मिल सकें.

भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम
रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याराउ, विक्टर न्याराउ, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो

 जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और केएल राहुल (कप्तान).

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal