Type Here to Get Search Results !

Vivo Y16 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, फीचर्स और कीमत को लेकर हुआ यह खुलासा!

<p style="text-align: justify;"><strong>Vivo Y16 Launch Date:</strong> चीन की कंपनी Vivo कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. Vivo अपनी Y series को बढ़ाने का काम कर रही है. कंपनी ने हाल ही में Vivo Y30 को पेश किया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि कंपनी जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन Vivo Y16 को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकता है. यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि इस स्मार्टफोन को BIS (Bureau of Indian Standards) की वेबसाइट पर देखा गया है. इस नए फोन को Vivo Y15 और Y15C का अगला वर्जन कहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से फोन के कई फीचर्स भी लीक हो हुए हैं. आइए इन लीक फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Vivo Y16 के संभावित Specifications</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अनुमान है कि कंपनी ने Vivo Y16 फोन में MediaTek Helio P35 का प्रोसेसर लगाया है.</li> <li>Vivo Y16 फोन में 6.51 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकती है. इसमें Full HD+ resolution दिया जा सकता है.</li> <li>Vivo Y16 फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. कंपनी इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दे सकती है. इसके अलावा फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.</li> <li>Vivo Y16 फोन में 4 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. इसके अलावा इसमें रैम और स्टोरेज दोनों को बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.</li> <li>विवो का Vivo Y16 फोन Android 12 पर आधारित FunTouch OS 12 UI के साथ आ सकता है.</li> <li>Vivo Y16 में 5,000 MAH की बैटरी दी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें 18 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है.</li> <li>Vivo Y16 एक 4G स्मार्टफोन हो सकता है.</li> <li>Vivo Y16 फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स भी दिये जा सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Vivo Y16 की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">वीवो (Vivo) ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन की कीमत के लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन की कीमत 11,499 रुपये हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="5G Network: इन 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगी 5जी सेवा, लिस्ट में जांच लें अपना शहर" href="abplive.com/technology/5g-service-will-start-first-in-13-cities-check-your-city-in-the-list-2177292" target="">5G Network: इन 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगी 5जी सेवा, लिस्ट में जांच लें अपना शहर</a></strong></p>

from technology https://ift.tt/LoJmUga

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal