Type Here to Get Search Results !

Morena News: मुरैना में विस्फोट से त्योहारी माहौल खराब, मां-बेटी समेत चार की मौत से सहमे लोग

Morena News: मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में दिवाली के उत्सव से पहले बृहस्पतिवार को उस समय दुख का माहौल हो गया, जब पटाखों के एक शक्तिशाली विस्फोट से दो मंजिला इमारत ढह गई और आसपास के कई मकानों को नुकसान पहुंचा.



इस विस्फोट में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. पूर्वान्ह 11 बजे हुए इस विस्फोट से बानमोर के जैतापुर रोड के आसपास अफरा तफरी मच गई. एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट निर्मल जैन नाम के व्यक्ति के घर में हुआ.

उन्होंने बताया कि जैन अपने मकान के भूतल पर एक दुकान चलाता है, जबकि मकान का शेष हिस्सा उसने जमील खान नाम के व्यक्ति को किराए पर दिया था. जमील अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहता था और जगह का उपयोग गोदाम के रुप में भी कर रहा था और दीपावली के त्योहार को देखते हुए जमील ने यहां पटाखों का गोदाम यहां बना रखा था.

लोगों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दीं
पास ही दुकान चलाने वाले शिवशंकर ने कहा, ‘‘विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे इलाके के कई घरों के कांच टूट गए और जिस मकान में विस्फोट हुआ, उसके पास के दो अन्य मकानों को भी व्यापक नुकसान हुआ. धमाके के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और सड़क पर इधर उधर भागने लगे.’’

उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दीं और स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाए गए राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिए आगे आए.

स्फोट के कारणों का अभी पता नहीं- मुरैना के एसपी 
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में स्थिति को सामान्य होने में तीन से चार घंटे लगे. उन्होंने बताया कि छह घायलों में से दो को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर ले जाया गया, जबकि बाकी का बानमोर में इलाज चल रहा है. वहीं, मुरैना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष बागरी ने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

बागरी ने कहा कि यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि विस्फोट बारूद के कारण हुआ या सिलेंडर फटने से हुआ.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal