Type Here to Get Search Results !

JNU Admissions 2022: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जल्द खोलेगी एडमिशन पोर्टल, इस वेबसाइट से कर सकेंगे अप्लाई

<p style="text-align: justify;"><strong>JNU To Launch Admission Portal Soon:</strong> दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के बाद अब कैंडिडेट्स जल्द ही जावहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. डीयू के बाद जेएनयू भी एडमिशन पोर्टल (JNU Admission Portal 2022) खोलने की तैयारी कर रहा है. इस पोर्टल की सहायता से एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए जेएनयू में एडमिशन (JNU UG Admissions 2022) लेने की इच्छा रखने वाले छात्र अप्लाई कर सकेंगे और दाखिला प्रक्रिया को आगे भी बढ़ा सकेंगे. ये पोर्टल अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए लांच किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीयूईटी के माध्यम से होगा प्रवेश &ndash;<br /></strong>वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी यूजी यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा दी है और जिन्होंने एडमिशन के लिए जेएनयू को चुना है, वे कुछ ही समय में आवेदन कर पाएंगे. ऐसा करने के लिए उन्हें जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है &ndash; <strong><a title="jnu.ac.in" href="jnu.ac.in" target="null">jnu.ac.in</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जारी हुआ नोटिस &ndash;<br /></strong>इस बारे में जेएनयू के डिप्टी रजिस्ट्रार, एडमिशन जगदीश सिंह ने एक नोटिस में कहा कि, एनटीए द्वारा सीयूईटी &ndash; यूजी की घोषणा के बाद हम प्रवेश शाखा डेटा, एनटीए द्वारा दी गई उम्मीदवारों की जानकारी को चेक कर रहे हैं. जेएनयू में प्रवेश एनटीए स्कोर के माध्यम से तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे होंगे एडमिशन - <br /></strong>जेएनयू में प्रवेश सामान्यीकृत एनटीए स्कोर के माध्यम से तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 90 विश्वविद्यालयों में उम्मीदवारों को एडमिशन देने के लिए सीयूईटी यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा आयोजित की है. विश्वविद्यालय उम्मीदवारों के सामान्यीकृत एनटीए स्कोर का उपयोग करके सीयूईटी यूजी 2022 रैंक सूची तैयार करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहना है एनटीए का &ndash;<br /></strong>एनटीए के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक &lsquo;मेरिट सूची भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार की जाएगी, जो सीयूईटी-यूजी स्कोर कार्ड के आधार पर अपनी पर्सनल काउंसलिंग के बारे में फैसला लेंगे.&rsquo;</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp; </strong></p> <p><strong><a title="DU Recruitment 2022: डीयू के इस कॉलेज में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, एक क्लिक में जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां" href="https://ift.tt/dwpZM7I " target="_blank" rel="noopener">DU Recruitment 2022: डीयू के इस कॉलेज में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, एक क्लिक में जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां</a></strong></p> <p><strong><a title="UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर नौकरियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन&nbsp;" href="https://ift.tt/FyLvbnW " target="_blank" rel="noopener">UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर नौकरियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन&nbsp;</a></strong></p>

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal