Type Here to Get Search Results !

UP Politics: 'कंस' वाले बयान को लेकर सपा नेता उदयवीर सिंह ने शिवपाल यादव को दिया जवाब, बोले- नेताजी के संरक्षण में...

UP News: जन्माष्टमी (Janmshtami) के अवसर पर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) द्वारा अपनी चिट्ठी में श्रीकृष्ण (Shri Krishna) और कंस (Kansa) का जिक्र कर तंज कसने पर अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी जवाब दिया है. सपा नेता और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह (Udaiveer Singh) ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण  न्याय के प्रतीक हैं और सपा का नेतृत्व हमेशा न्याय के साथ रहा है. 



सपा नेताजी के संरक्षण में चल रही है - उदयवीर

उदयवीर सिंह ने कहा, 'कंस अन्याय और अत्याचार करने वालों का प्रतीक है, भगवान श्रीकृष्ण न्याय के प्रतीक हैं. सपा और हमारा नेतृत्व हमेशा न्याय के साथ रहा है, जनता को न्याय, सम्मान, हक दिलाने के पक्ष में रहा है. चर्चा करना मीडिया का काम है, जिसका जो पत्र है उनसे स्पष्टीकरण लेना चाहिए. सपा राजनीतिक संघर्ष के रास्ते पर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आशीर्वाद और उनके नेतृत्व में चल रही है. नेताजी खुद ही संरक्षक है, उनके नेतृत्व में उनकी बनाई पार्टी चल रही है. राजनीतिक रूप से इन चर्चाओं का कोई मतलब नहीं हैं. ' उन्होंने आगे कहा, 'सपा नेताजी (मुलायम सिंह) के आशीर्वाद से, उनके संरक्षण में, उनके पुत्र की अध्यक्षता में चल रही है. इसमें किसी को पूरे प्रदेश में कोई कंफ्यूजन नहीं है. सपा उसी संघर्ष के रास्ते पर चल रही है जिस पर नेताजी ने इस पार्टी को बढ़ाया.'

बीजेपी पर उदयवीर ने लगाया यह आरोप

वहीं, शिवपाल के पत्र में प्रसपा को ईश्वर द्वारा रचित किसी विराट नियति और विधान का परिणाम बताए जाने पर उदयवीर ने कहा कि अभी तो वह इस तरह का कोई मान्यता प्राप्त दल भी नहीं है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दुर्योधन वाले बयान पर उदयवीर ने कहा, 'दुर्योधन इस देश में अहंकार का प्रतीक है, छल बल से किसी तरह सत्ता हथियाने का प्रतीक है, अपने प्रिय जन से हक़ मारने का प्रतीक है, मौजूदा समय में यह काम देश में बीजेपी कर रही है, जहां किसी की सरकार बन जाए उसे गिरा देना, विपक्षी लोगों को अपमानित करना, संसद में खराब भाषा बोलना. संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार करना, केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग करना, शकुनि वाली चालें चलना.'

उन्होंने कहा, ' सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि जो दुर्योधन की मानसिकता के लोग हैं वह थोड़े दिन के लिए जीतते तो दिख सकते हैं लेकिन अंत में जहां भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद होगा जहां वह खड़े होंगे विजय उन्हीं की होगी. उनका मतलब इन शक्तियों से लड़ने वाले, विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करने वाली सपा और उस जैसी मानसिकता के देश में जो दल है उनकी तरफ है.'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


Today's Deal